तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बची युवक की जान
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 10:12 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर में सड़क हादसे का भयानक वीडियो सामने आया है। कोनसीवास रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक चालत काफी दूर जाकर गिरा। इस हादसे में बाइक चालक बाल-बाल बच गया।
CCTV में कैद हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को धक्का बस्ती की तरफ से आने वाले रास्ते से बाइक चालक कोनीवास रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कोनसीवास रोड पर पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हालांकि कार चालक ने भी अपनी कार रोक ली। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने युवक को संभाला। युवक के पैर में मामूली चोटें आई है। ये हादसा पास में ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)