गोहाना में एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 03:52 PM (IST)
गोहाना(सुनील): गोहाना महम रोड पर गांव मदीना के खेतों में एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कमीज पर लिखे 55 वर्षीय रामबीर निवासी गौतम नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। साथ ही मृतक के बेटे की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वहीं पुलिस को अभी सुसाइड के आधार पर शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने डॉ. सतबीर नाम से व्यक्ति से पांच लाख रुपए दो रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। पांच लाख का एक लाख मिलाकर कुल 6 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा था। पैसे नहीं देने की एवज में उसका मकान अपने नाम करवाने की भी दबाव बना रहा था। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते रामबीर ने आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच कर रहे बरोदा थाना में तैनात एएसआई मनोज ने बताया उनेह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मदीना गांव के खेतो में एक आदमी पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो मरने से पहले मृतक ने बाजू के कमीज पर पेन से अपना नाम और पता लिख दिया था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिस में उसने अपनी मौत की वजह पैसे का लेन बेन लिखा है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर एफएसएल टीम को बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।