BJP नेता के मकान में चोरों ने लगाई सेंध, बिजली की तार, पीतल के नल और फव्वारे लेकर हुए रफूचक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 05:37 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ चोर आम जनता के बाद अब नेताओ और वीआईपी लोगों को भी छोड़ रहे हैं। इस बार चोरों ने बीजेपी नेता और पानीपत के वार्ड नंबर 10 से पार्षद रविंदर भाटिया को निशाने पर लिया है। चोरों ने पार्षद के निर्माणाधीन मकान में सेंध लगाकर बिजली की तारें, पीतल और स्टील की टूंटीया चुरा ली। यही नहीं चोर बाथरूम में लगे फव्वारे को भी उखाड़ कर ले गए। रविंद्र भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

PunjabKesari

 

भाजपा के शासनकाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीड़ित पार्षद ने दी सफाई

 

जानकारी के अनुसार पार्षद रविंदर भाटिया सेक्टर 11 स्थित हाउसिंग कॉलोनी में अपना मकान बना रहे हैं। इसी मकान में उनका एक कार्यालय भी बनाया गया है। मंगलवार देर रात रात चोरों ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर में दस्तक दी। रात के अंधेरे में आए चोर मकान की सीलिंग उखाड़कर बिजली की तारें चुरा ले गए। चोरों ने निर्माणाधीन मकान में लगी पीतल और स्टील की टूंटीया और बाथरूम में लगे फव्वरे भी नहीं छोड़े। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं अपनी ही सरकार के दौरान चोरों का शिकार हुए पार्षद रविंद्र भाटिया ने कहा कि चोर तो चोर है। वह चोरी करते वक्त यह नहीं देखता कि वह बीजेपी नेता के घर चोरी कर रहा है या आम आदमी के घर।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static