अंबाला में चोरों ने घर में लगाई सेंध, 2 लाख कैश व I-Phone सहित 2 मोबाइल ले उड़े चोर
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 08:46 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोर ने अंबाला जिले में गुरुद्वारा में माथा टेकने गई महिला के घर में पीछे से सेंध लगा दी। वापस लौट कर देखने पर दो लाख कैश और आई-फोन सहित 2 फोन चोरी हुए मिले। यह घटना अंबाला सिटी के गोविंद विहार की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मनजीत कौर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा गुरविंदर सिंह पांच साल से अमेरिका गया हुआ है। महिला ने बताया कि वह सुबह 4 बजे गुरुद्वारा मंजी साहिब में माथा टेकने चली गई। जब वह गुरुद्वारा से वापस लौटी तो लाखों रुपए गायब मिले।
पीड़िता ने बताया कि 10 दिन पहले ही उसका बेटा जसविंदर सिंह बैंक से 6 लाख रुपए कैश लेकर आया था। इनमें से 4 लाख रुपए अलग कमरे की अलमारी में रख दिए और 2 लाख रुपए दूसरे कमरे में रखे बेड में रख दिए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)