गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट, वारदात CCTV में कैद
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:54 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त गर्ग) : जिले में नेशनल हाइवे और केएमपी -केजीपी एक्सप्रेस वे पर लगे टोल प्लाजाओं पर लड़ाई -झगडे की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। टोल मांगने के विरोध में टोल कर्मियों के साथ मारपीट होती रहती है। कभी-कभी टोलकर्मियों द्वारा भी झगडे की वारदातें सामने आती हैं। ताजा मामला गदपुरी टोल प्लाजा का है। जहां बीते शुक्रवार और शनिवार की रात टोलकर्मियों ने बिना टैक्स दिए गाड़ी निकालने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। यहां तक की लोहे की रॉड से भी उनपर हमला किया गया। जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
आरोपियों को पहचानता है टोलकर्मी
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गदपुरी टोल प्लाजा पर सागर लाइनमैन की ड्यूटी शनिवार को 4 बजे से लेकर 12 बजे तक थी। शाम को 6 बजे टोल टैक्स पर वह अपनी ड्यूटी दे रहा था, तभी कुछ लोग टोल टैक्स पर आए जिनकी गाड़ी पर न तो फास्टैग था न ही टोल पास था। जब टोल कर्मी ने आईडी प्रूफ मांगा तो टोल कर्मी के साथ आते ही मारपीट शुरू कर दी। जिनके हाथों में लोहे के सरिया और डंडे थे। पीड़ित हलावर आरोपियों में से कुछ पहचानता है। जिनके नाम प्रवीण, गजेंद्र, राहुल, योगेश हैं। कुछ आरोपियों को नहीं जानता उन्होंने उसपर जानलेवा हमला किया। लेकिन वह मौके से जान बचाकर भाग गया। इसी तरह झगडे का एक और सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन अभी मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की गई है जिसमें दोनों पक्षों को भी बुला कर काउंसलिंग करवाई गई और दोनों के पक्षों को सुना गया, जांच अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि जो भी मामले में दोषी है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)