पानीपत में ट्रक-कार की भिड़ंत: कार चालक की मौत, छोटे भाई की आंखों के सामने चली गई बड़े भाई की जान
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 08:51 AM (IST)

पानीपत : पानीपत शहर के असंध रोड पर सीमेंट प्लांट के पास बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां ट्रक ने सामने से कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि वह आर.के. पुरम कॉलोनी, जाटल रोड का रहने वाला है।वह असंध से अपने घर आ रहा था। उसका भाई नरेश कुमार उससे आगे अपनी कार में घर कुराना से पानीपत आ रहा था। रास्ते में सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने से एक ट्रक ने सीधे उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे उसके भाई नरेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)