हैवीवैट मशीन ले जाता ट्रक ऑटो पर पलटा, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 10:30 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : कोतवाली थाना क्षेत्र में नीलम-बाटा रोड़ पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रक में लोड करीब 20 टन वजनी मशीन अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक पास से गुजर रहे एक ऑटो पर पलट गया। ऑटो में तीन स्कूली बच्चे और एक महिला सवार थी।

गनीमत रही कि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और बाकी दो बच्ची व महिला समय रहते ऑटो से कूद गए नहीं तो उनकी जान जा सकती थी। वहीं ऑटो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। ऑटो को देखने से पता चल रहा है कि इसमें सवार यात्री नहीं बचे होंगे। लेकिन उपर वाले का शुक्र रहा कि बड़ी दुर्घटना टल गई। घायल बच्ची का इलाज बीके अस्पताल में किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, बच्चों की जान खतरे में डालने और ओवर लोडिंग का मामला दर्ज किया है।  

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एनआईटी-1 के प्राथमिक विद्यालय से ऑटो चालक चार बच्चों और एक महिला को लेकर एसी नगर की ओर नीलम-बाटा रोड़ से होकर गुजर रहा था। रास्ते में ही एक ट्रक में लोडेड 20 टन वजनी मशीन लेकर ट्रक जा रहा था। इतने में ही सड़क पर हो रहे गड्ढ़ों के चलते ट्रक हिल गया और उसमें रस्सियों से बंधी मशीन अनबैलेंस हो गई। मशीन का वजन इतना ज्यादा था कि ट्रक वहीं बांयी ओर से स्कूली बच्चों को लेकर गुजर रहे ऑटो पर पटल गया। जिससे मशीन और ट्रक का काफी बड़ा हिस्सा ऑटो के उपर आ जाने से ऑटो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन समय रहते ऑटो चालक, स्कूल के बच्चें व महिला वहां से निकल गए। लेकिन इस दुर्घटना में एक बच्ची का हाथ मशीन के नीचे दब जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गई।

मौके पर मौजदू महिला पुलिस कर्मी मोनिका ने कोतवाली एसएचओ रामवीर को फोन पर सूचना दी, 5 मिनट में ही एसएचओ हाईड्रा और जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। जिससे तत्काल वहीं बचाव कार्य शुरू किया गया। जिसमें चांदनी नाम की छोटी बच्ची का हाथ जो सीट के नीचे दबा हुआ था उसे निकाल लिया गया। एसएचओ रामवीर ने बताया कि हालांकि दुर्घटना में दो अन्य बच्चे और महिला को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन एक बच्ची जिसका हाथ दब गया था उसके हाथ में फैक्चर हो गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static