ट्रक चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 10:25 AM (IST)

रोहतक : जिले के भिवानी रोड पर पर बड़ा हादसा हो गया यहां ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया और ऊपर से ट्रक का पहिया गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता सोमवार को कलानौर गए थे। दोपहर को गांव निवासी राजकुमार का फोन आया। उसने बताया कि वह और उसके पिता नफेसिंह एक ही ऑटो में सवार होकर घर आ रहे थे तो तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। उसमें सवार नफेसिंह नीचे सड़क पर गिर गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)