बाइक सवार को गोली मारने में पटवारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:31 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : स्कार्पियो सवार युवकों द्वारा बाइक सवार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक पटवारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश चल रही है। गिरफ्तार पटवारी का नाम मिलन कुमार है और दूसरे आरोपी का नाम जयसिंह उर्फ राणा उर्फ सोनू है। दोनों ही खोल थाना क्षेत्र के गांव औलांत के रहने वाले हैं। 29 मई की रात रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव जाडऱा के निकट स्कार्पियो सवार युवकों ने सदर थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी अनिल कुमार एवं उसके दोस्त पर फायर कर दिया था। जिसमें अनिल जख्मी हो गया था।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने गांव का रास्ता भटक गए थे और इसी बीच स्कार्पियो सवार रास्ते में मिले और उनके साथ अभद्रता करते हुए फायर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो पता चला इस घटना में पटवारी मिलन कुमार एवं उसके दोस्त शामिल है। पुलिस ने दोनों ओरापी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी के साथ ही वह हथियार भी जब्त करना है जिससे फायर किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)