हथियार के बल पर ठेके पर लूट करने वाले 2 आरोपी काबू, जल्दी अमीर बनने की चाहत में दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 05:10 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-47 में बने शराब के ठेके पर हथियार के बल पर फिल्मी अंदाज में लूट करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी गुरुग्राम के झाड़सा गांव में किराए पर रहते हैं जिन्होंने बीती 23 व 24 तारीख की मध्य रात्रि शराब के ठेके पर लूट की थी और यह दोनों अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। यह दोनों आरोपी संजीव व देवेंद्र हैं जिन्होंने जल्दी अमीर बनने की चाहत में गुरुग्राम में लूट जैसे अपराध की वारदात को अंजाम देने का काम किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)