IPS Suicide Case: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे पूरन कुमार के घर, सुबह राहुल गांधी ने की थी काफी लंबी बातचीत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:45 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के एडीजीपी आईपीएस वाई पूरण कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एडीजीपी वाई पूरण कुमार के घर पहुंचे हैं। सुबह राहुल गांधी ने उनके परिवार से मुलातकात की है।
इस दौरान उनके साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र भी मौजूद रहे।गौर रहे कि हरियाणा के एडीजीपी आईपीएस वाई पूरण कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे हैं।राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई। राहुल गांधी ने 50 मिनट तक परिवार से बात की।राहुल गांधी ने आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है।
ये एक परिवार का मामला नहीं है जो दलित भाई बहन है, उन सबको गलत मैसेज का रहा है कि आप चाहे कितने बड़े पद पर हो आपका दबाया जा सकता है। मैं पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी से अपील करना चाहता हूं कि जो आश्वासन आपने दिया बेटियों को दिया वो पूरा करें। दोषियों पर एक्शन लिया जाए वाई पूरण कुमार का अंतिम संस्कार होने दीजिए। आरोपी अफसरों पर तुरंत कार्रवाई हो गिरफ्तार किया जाए। परिवार न्याय और सम्मान चाहता है उनके पति का अपमान किया गया लेकिन अब उनको न्याय दिया जाए।