विश्व विख्यात गायक सरदुल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी का वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 06:37 PM (IST)

अंबाला : अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मंच की प्रमुख एवं देश विदेश में अपने गीतों के माध्यम से भारत का नाम रोशन करने वाले विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय गायक सरदुल सिकंदर की धर्मपत्नी अभिनेता एवं गायिका अमर नूरी अंबाला शहर में विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास स्थान पर पहुंची । उनके साथ सरदुल सिकंदर के बड़े बेटे गायक सारंग सिकंदर भी पहुंचे थे । यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।

विशाल भगवती जागरण में बतौर अतिथि निमंत्रण देने के लिए पहुंची थी अमन नूरी
अमन नूरी वीरेश शांडिल्य को पिछले 21 वर्षों से पंजाब के खन्ना में हो रहे विशाल भगवती जागरण में बतौर अतिथि निमंत्रण देने के लिए पहुंची थी । शांडिल्य व उनके परिवार के साथ ही विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों ने भी अमर नूरी को स्मृति चिन्ह व दोषाला देकर सम्मानित किया । पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर नूरी ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य पूरे विश्व में भाईचारे के संदेश के साथ कार्य कर रहे है और देश को तोड़ने वाली ताकतों को चुनौती दे रहे है को तारीफ के काबिल है । अमन नूरी ने कहा वह शांडिल्य को अपना भाई मानती है । भगवान उन्हें ऐसे ही मातृभूमि की रक्षा करने के इस यज्ञ में मजबूती देता रहें । 

पंजाब का युवा भटक रहा है: अमन नूरी
वहीं अमर नूरी ने पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर भी बातचीत की और कहा कि पंजाब का युवा भटक रहा है और जो गीत आज युवाओं तक जा रहे है वह शोभनीय नहीं हैं पहले हर गीत में एक संदेश होता था और स्कारात्मकता मिलती थी । आज के गीतों में लड़ाई झगडे गन कल्चर को प्रमोट कर युवाओं को भड़काने का काम किया रहा है । उन्होंने कहा इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कलाकार मंच जल्द कठोर निर्णय लेगा । वहीं अपने पति सरदूल सिकंदर को याद करते हुए अमर नूरी ने कहा कि जो सरदुल गायकी करते थे आज वह लुप्त हो रही है ।
PunjabKesari

पंजाब को अपनी मिट्टी के साथ जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए और पंजाबियत को आगे बढ़ाना चाहिए । अंतरराष्ट्रीय कलाकार मंच की प्रमुख अमर नूरी और सरदूल सिकंदर के बेटे सारंग सिकंदर ने कहा कि गन कल्चर को प्रमोट करना है तो उसे भारतीय सेना के सम्मान में बनाया जाए और भी बेहद स्कारतमक पहलू है पर युवाओं को भटकाने के लिए और उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब करने में अभद्र गीत बड़ी भूमिका निभा रहे है जो संतोषजनक नहीं है । अमर नूरी ने बताया कि हर वर्ष की बात तरह पंजाब के खन्ना में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उनके भाई वीरेश शांडिल्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और यह जागरण पिछले लंबे समय से उनके पति सरदुल सिकंदर करवाते थे पर उनके निधन के बाद भी यह सिलसिला जारी है ।

अमन नूरी के गीतों ने पूरे विश्व में एक विशेष चाप छोड़ी है: वीरेश शांडिल्य
वहीं वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जहां अमर नूरी को अपनी बड़ी बहन का दर्जा दिया वहीं उन्होंने कहा की वह सरदुल सिकंदर के साथ ताउम्र खड़े है । शांडिल्य ने कहा सरदुल सिकंदर ने पंजाबी इंडस्ट्री को जहां राह दिखाई थी वहीं सरदुल एवं अमन नूरी के गीतों ने पूरे विश्व में एक विशेष चाप छोड़ी है । शांडिल्य ने कहा वह जल्दी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे और उनसे मांग करेंगे कि अमन नूरी को पंजाब में कल्चरल बोर्ड का गठन कर उसका चेयरमैन बनाकर कैबिनेट का दर्जा दिया जाएं ताकि पंजाब के गायकों को अपने तुजूर्बे के कारण वह रास्ता दिखाएं और पंजाब की युवा पीढ़ी में एक अच्छा संदेश गीतों के माध्यम से जाएं और सामाजिक भाईचारा मजबूत हों । 

ये थे मौके पर मौजूद
इस मौके पर पंकज शांडिल्य, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, शिव रंजन शांडिल्य, हरीश अरोड़ा, पारस शर्मा, नीलम शर्मा, कमलजीत सिंह, वंश शांडिल्य, रमा शर्मा, किरण शर्मा, गगन बसंत, एडवोकेट ईशान भारद्वाज, मेघा शर्मा, तान्या शर्मा, भूषण शर्मा, सत्य प्रकाश समेत कई गणमान्य मौजूद रहे । इस मौके पर अमर नूरी व उनके बेटे सारंग ने शांडिल्य परिवार सहित होटल अमर पैलेस में भोजन ग्रहण किया होटल आगमन पर एमडी विकास जैन ने अमर नूरी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। और उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पहले वो इस होटल में अपने पति सरदूल सिकंदर के साथ भी आये थे। विकास जैन को भी सरदूल सिकंदर की याद में खंन्ना में होने वाले जागरण का निमंत्रण दिया। अम्बाला कैंट में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा बनाये सुभाष चंद्र बोस पार्क में भी विजिट की व अनिल विज की सोच का प्रणाम किया।शांडिल्य ने अमर नूरी को मुह बोली बहन मानते हुए कहा कि उनकी सोच को पूरे देश मे लेकर जाएंगे उन्होंने कहा कि गायक की जुबान पर सरस्वती होती है और सरस्वती समाज को जोड़ती है और लोगो को राह प्रदान करती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static