बिजली विभाग की ये कैसी हॉटलाइन, 24 घंटे से नहीं सोहना नागरिक अस्पताल में लाइट

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 05:18 PM (IST)

सोहना (सतीश) : सरकार भले ही बिजली उपलब्ध करवाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उल्टी है। अव्यवस्था इस कदर है कि हॉटलाइन से जुड़े होने के बाद भी सोहना नागरिक अस्पताल में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। खास बात तो यह है कि अस्पताल परिसर में जनरेटर भी लगाए गए हैं लेकिन वे महज शोपीस बनकर रह गए हैं। सोहना के नागरिक अस्पताल के अंदर पिछले 24 घंटे से लाइट नहीं है। यहां दाखिल मरीजों को जहाँ गर्मी और अंधेरे के बीच रहना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल परिसर में गंदगी पसरी होने के कारण ओर बरसाती पानी भरा होने के कारण मच्छरों का भी आतंक है। 

PunjabKesari

गुरुग्राम के अस्पताल में भी देखने को मिला था यह मामला 


इतना ही नहीं यह वार्ड पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा है। हालांकि इससे पहले अस्पताल में 18 घंटे तक लाइट नहीं रहने का मामला गुरुग्राम के अस्पताल में देखने को मिला था। जहाँ पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए जनरेटर ऑपरेटरों को सस्पेंड किया था, लेकिन सोहना के नागरिक अस्पताल का हाल तो फिलहाल अंधे की मक्खी राम उड़ाए वाला हो रहा है। जिससे यहां पर उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


बता दें कि सोहना के नागरिक अस्पताल कस्बा सहित करीब 40 गांवों के लोग अपना उपचार कराने के लिए आते है,  लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग निजी अस्पतालों में जाकर लूटने के लिए मजबूर हो रहे है। अगर हम बात करे रेबीज के इंजेक्शनों की तो पीछे कई महीनों से अस्पताल के अंदर इंजेक्शन ही नहीं है। अगर किसी को बंदर या कुत्ता काट लेता है तो उसको बाहर से खरीद कर इंजेक्शन लगवाने पड़ रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static