धर्मनगरी में कोख के कातिलों का भंडाफोड़, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन सहित व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:59 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक बार फिर कोख के कातिलों का भंडाफोड़ करते हुए सिरसा व कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की जॉइंट टीमों ने विष्णु कॉलोनी कुरुक्षेत्र में एक घर में छापा मारा। जहां लिंग जांच का काम चल रहा था और घर से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद हुई है व एक व्यक्ति मौके से काबू किया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस आगामी जांच कर रही है।
पीएनडीटी नोडल अधिकारी रमेश सभरवाल ने बताया कि सिरसा से कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए विष्णु कॉलोनी कुरुक्षेत्र के एक मकान में दबिश दी जहां अल्ट्रासाउंड करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों काबू किया गया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया उन्होंने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति सहारनपुर निवासी है जबकि जो व्यक्ति फरार हुआ है, वह एक निजी एंबुलेंस का ड्राइवर बताया जाता है। अब पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)