नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, एक ही नंबर के मिले कई नोट

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 08:23 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच की सेक्टर-31 टीम ने 1,51,600 रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को शुक्रवार रात सेक्टर-34 मार्बल मार्केट के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजस्थान के नागौर जिले के गांव डिडवाना निवासी सराज के रूप में की गई। उसे शनिवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ से नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

क्राइम ब्रांच की सेक्टर-31 टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि एक युवक नकली नोटों की डिलीवरी देने के लिए सेक्टर-34 इलाके में पहुंच रहा है। इसके बाद टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। युवक के आते ही उससे पूछताछ की गई। उसके हाथ में एक बैग था। उसकी छानबीन की गई तो उसमें 200 रुपये के 758 नकली नोट थे। अधिकतर नोट के नंबर एक ही थे।

प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक आरोपित को नकली नोट आगे एक व्यक्ति को देने के लिए उसके साथियों ने दिए थे। यह नोट पहुंचाने का काम कमीशन लेकर करता था। इससे पहले यह जयपुर सहित कई अन्य जगह भी नकली नोट पहुंचा चुका है। आरोपित के साथी गुरुग्राम में ही कहीं नकली नोटों की छपाई करते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपित के साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का प्रयास किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static