आज फिर हो सकती है विपासना से पूछताछ, सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में पुलिस

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 11:46 AM (IST)

पंचकूला(ब्यूरो): राम रहीम अौर पंचकूला हिंसा से जुड़े लोगों पर पुलिस का शिकंजा तेज होता जा रहा है। हनीप्रीत से कुछ भी उगलवा पाने में असमर्थ पंचकूला पुलिस अब विपासना इंसां को सरकारी गवाह बनाना चाहती है। विपासना से जानकारी लेकर पुलिस आदित्य इंसां, पवन, हनीप्रीत और गोबीराम को सजा दिलाने में पुलिस को आसानी होगी। इससे पहले पुलिस पूछताछ के लिए विपासना को 5 बार बुला चुकी है लेकिन वह बार-बार अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर नहीं पहुंची। अब पुलिस ने विपासना से सख्ती से पूछताछ करने का मन बना लिया है। इसके लिए आज विपासना या तो पंचकूला आएगी या स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम सिरसा जाएगी। डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि विपासना से उम्मीद है कि वह सहयोग करेगी। यदि जरुरत पड़ी, तो एसआईटी सिरसा में ही जाकर पूछताछ करेगी। विपासना से डेरे से जुड़े कई राज खुलने की संभावना है।

पुलिस हनीप्रीत के बाद विपासना से पूछताछ कर सारे राज उगलवाना चाहती है। हनीप्रीत के बाद विपासना ही डेरे से सबसे पॉवरफुल है। पुलिस का मानना है कि विपासना डेरे के कई राज जानती है। पुलिस उससे 17 अगस्त की मीटिंग के बारे में जानेगी। इसके अलावा हनीप्रीत अौर अन्यों की फोन डिटेल निकाली जा रही है। हनीप्रीत के अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर विपासना की कॉल डिटेल भी निकाली जा सकती है। आदित्य और पवन की कॉल डिटेल में पता चल गया है कि वह सिरसा में ही थे। हनीप्रीत, आदित्य, गोपाल, पवन, बाबा का पीए राकेश अरोड़ा, एमएसजी का डायरेक्टर सीपी अरोड़ा, गोबीराम, दलबीर सिंह, खरैती लाल, पवन, दान सिंह, लालचंद, दरबारा सिंह, दिलावर सिंह, चमकौर की डिटेल चेक कर ली गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static