मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो चिकित्सक करेंगे हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:49 PM (IST)

नारनौल(संतोष): रविवार की शाम अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों के साथ मारपीट करने वाले तथा जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ यदि अगले 24 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर चले जाएंगे। इस संदर्भ में एच.सी.एम.एस. के प्रधान आदित्य यादव ने बताया कि अस्पताल में उनका जीना अब दूभर हो गया है। 

रात के समय चिकित्सकों को इलाज के दौरान मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना अस्पताल के चिकित्सकों के लिए सुरक्षा की पोल खोल रही है।
उक्त घटना की उन्होंने घोर निंदा करते हुए एच.सी.एम.एस. पुलिस को शिकायत करते हुए उक्त मामले में आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा की भी मांग की है। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा-307,आम्र्स एक्ट जैसी अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में विफल हुई है। अस्पताल में इस घटना के बाद चिकित्सक भय के साये में जी रहे हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static