महिलाओं की नैशनल कबड्डी में गिन्दड़ा की टीम बनी विजेता

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 04:06 PM (IST)

रानियां (वर्मा): गांव भड़ोलांवाली में प्रशासन द्वारा करवाई जा रही खेलकूद प्रतियोगिता के महिलाओं के मध्य हुई नैशनल कबड्डी में गांव गिन्दड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुरुषों के बीच हुई वालीबाल सैमसिंग प्रतियोगिता में गांव चक्कां की टीम ने जोधपुरिया की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जोधपुरिया की टीम उपविजेता बनी। फुटबाल के हरीपुरा ने जगजीत नगर की टीम को पराजित कर पहला स्थान प्राप्त किया। इस मुकाबले में जगजीत नगर की टीम उपविजेता बनी। महिलाओं के बीच हुई वालीबॉल प्रतियोगिता में घोड़ांवाली की टीम ने कुस्सर को पराजित कर प्रथम स्थान पाया। हैंडबाल प्रतियोगिता में बालासर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। 


खो-खो प्रतियोगिता में कुस्सर की टीम ने प्रथम तो गिन्दड़ा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की बीच हुई 5000 मीटर दौड़ में सुनील कुमार ने प्रथम व रोहित कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में गांव भड़ोलांवाली के काला सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर रानियां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनिल बिश्नोई, पटवारी अमरजीत, नरेन्द्र सिंह, सरपंच अमनदीप दंदीवाल, हरदेव सिंह, हरभजन दंदीवाल, जबर सिंह, जसपाल सिंह सहित कई गांव के सरपंच व प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static