नॉर्थ ईस्ट रीजन की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बैठक
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:07 PM (IST)
गुडग़ांव, ब्यूरो : नॉर्थ ईस्ट रीजन की महिलाओं व लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा के निर्देशन में कार्य करते हुए डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसीपी ईस्ट डॉ. कविता, एसीपी गुरुग्राम सुरेंद्र कौर व गुरुग्राम में रहने वाले नॉर्थ ईस्ट के लोग/ रिप्रेजेंटेटिव मौजूद रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं/लोगों को सुरक्षा प्रदान करना था।
डीसीपी विरेंद्र विज ने मीटिंग के दौरान सभी संबन्धित थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को इन लोगों की मदद करने के लिए निर्देशित किया गया। नॉर्थ ईस्ट लोगों ने डीसीपी से पुलिस अधिकारियों और असोशिएशन के सदस्यों का वाट्सएप गु्रप बनाने के लिए कहा गया। विदित हो कि गुरुग्राम मे नॉर्थ ईस्ट रीजन के करीब तीन हजार लोग रहते है। जिनमें अधिकांश संख्या महिलाओं की है। ये लोग ज्यादातर सिकन्दरपुर, चकरपुर इलाके में रहते है।