ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को दबोचा, मोबाइल-सिम व मोटरसाइकिल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:44 PM (IST)

नूंह ब्यूरो: नूंह जिले के साइबर थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी पहचान का उपयोग कर लोगों को ठगने का काम कर रहा था।

 

जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को एक टीम जिले के क्षेत्र चांदडाका में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि जुनैद पुत्र ताहिर खान निवासी खाईका थाना बहीन जिला पलवल ऑनलाइन अपनी पहचान छुपाकर सिम, मोबाइल और बैंक अकाउंट का उपयोग कर साइबर फ्रॉड का धंधा करता है और फिलहाल पास की पहाड़ी के निकट मौजूद है।सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने तुरंत रेड की और मौके से आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अपना नाम जुनैद बताया तथा साइबर फ्रॉड में लिप्त होने की बात स्वीकारी।

 

तलाशी के दौरान उससे मोबाइल, दो सिम कार्ड तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोबाइल की जांच में आरोपी के व्हाट्सऐप,फेसबुक की कई संदिग्ध आईडी, फोन-पे अकाउंट तथा अनेक संदिग्ध लेन-देन मिले। सिम की साइबर पोर्टल पर जांच कराने पर पता चला कि इसके विरुद्ध पहले से ही 45 हजार सौ रुपये के साइबर फ्रॉड की शिकायत पंजीकृत है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अभी तकनीकी साक्ष्य व डिजिटल प्रमाण जुटाने की कार्रवाई जारी है। जिले में ऑनलाइन ठगी पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static