स्कूल में 10 साल के छात्र के साथ बेरहमी, टीचर ने बुरी तरफ पीटा, परिजनों का हंगामा
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:36 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव अगोन स्थित निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र जैद के साथ शिक्षक द्वारा की गई कथित मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, जैद पिछले 2-3 महीने से इस स्कूल में पढ़ रहा था और हॉस्टल में ही रह रहा था। परिजनों का आरोप है कि एक शिक्षक ने उसे लोहे के स्केल से पीटा और उसकी टाई से पैर बांधकर उस पर बैठकर भी मारपीट की। बच्चे के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।
पीड़ित के चाचा के अनुसार, घटना के समय बच्चे ने स्कूल स्टाफ से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। छात्र ने अपने घर फोन करने की अनुमति भी मांगी, जिसे नकार दिया गया। मामला तब सामने आया जब जैद की फूफी स्कूल मिलने पहुंची और बच्चे के शरीर पर चोटें देखकर पूछताछ की।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना को दबाने की कोशिश की। परिवार ने कहा कि यह केवल एक बच्चे का मामला नहीं है, बल्कि सभी छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। परिजन जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)