परिवार के सदस्यों ने किया शख्स पर हमला; लाठी डंडों से तोड़े हाथ पैर, घायल को मृत समझ छोड़ हुए फरार
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 04:29 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार राघव): सोहना सदर पुलिस थाना के गांव अभयपुर में करीब आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुषों ने एक शख्स को रास्ते में घेर कर उस समय लाठी डंडों से हमला बोलते हुए उसे अधमरा कर दिया। जब वो अपनी सैलून की दुकान बंद करके घर के लिए जा रहा था।
बता दें कि घायल व्यक्ति पर हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके परिवार के ही सदस्य हैं। जिन्होने पारिवारिक रंजिश के चलते उक्त वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके हाथ, पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हैं। इसके अलावा उसके गुप्तांग और छाती कमर पर लाठी-डंडे और लात-घूसों से गंभीर चोटें मारी गई है, लेकिन गनीमत की बात ये है कि घायल फिलहाल खतरे से बाहर है।
फिलहाल इस मामले में अस्पताल प्रशाशन द्वारा घायल व्यक्ति की एमएलसी काट कर पुलिस थाना को भेज दी गई है, लेकिन देखना इस बात का होगा पुलिस द्वारा इस मामले में पीड़ित के बयान कब तक दर्ज किए जाते है और आगामी कार्यवाही कब तक अमल में लाई जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)