‘हार’ के बाद भी अभय के तेवर और हौसला ‘बरकरार’

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 09:52 AM (IST)

डेस्क : चुनाव-दर-चुनाव पार्टी के गिरते ग्राफ और पिछले साल विधानसभा चुनाव में महज 1 सीट पर सिमटने वाली इनैलो की ओर से निर्वाचित एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला के तेवर व हौसले करारी हार के बाद भी बरकरार हैं। कई पूर्व सांसदों, विधायकों व सीनियर नेताओं द्वारा साथ छोड़ जाने और पार्टी का कॉडर वोट खिसक जाने के बावजूद अभय सिंह रक्षात्मक मोड में नहीं आए बल्कि वह और अधिक आक्रामक तेवरों के साथ सरकार को घेर रहे हैं।

यही नहीं भाजपा के साथ-साथ वह जजपा और कांग्रेस के खिलाफ भी तीखे तेवर अपनाए हुए हैं। सतलुज-यमुना ङ्क्षलक नहर हो, नशे का मुद्दा हो, भ्रष्टाचार, विकास की बात हो या फिर बजट की बात हो अभय सिंह विधानसभा और विधानसभा के बाहर निरंतर आंकड़ों व तथ्यों के साथ सरकार को घेरने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी हाल में विधानसभा सत्र के दौरान अभय सिंह ने अनेक मुद्दों पर न केवल सरकार पर सवालिया निशान लगाए बल्कि जजपा के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं पर भी तीखे हमले किए।  
         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static