सोनीपत में 22 फरवरी को होगी सर्व जातीय किसान महापंचायत

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:04 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के खरखोदा में 22 फरवरी को सर्व जातीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और इसी के मद्देनजर दहिया खाप ने अलग-अलग गांव की अलग-अलग व्यवस्थाओं को लेकर ड्यूटी लगाई है। यहां एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर कुंडली बॉर्डर पर किसानों के साथ मीटिंग की और आंदोलन में डटे हुए लोगों से अपने अपने गांव से आंदोलन में हिस्सेदारी करने की अपील की। किसान महापंचायत को लेकर दहिया खाप समेत कई खाप के लोगों ने मिलकर महापंचायत को लेकर बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से बातचीत करके किसान पंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर 10 गांव को खाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं 10 गांव को आने वाले ट्रैक्टरों की पार्किंग की व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है। महापंचायत को लेकर हजारों की संख्या में वॉलिंटर की टीम तैयार की है और शहर की व्यवस्थाओं और महापंचायत को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग जगहों पर युवाओं की टोली बतौर वॉलिंटर काम करेगी।

वही किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए लगातार महापंचायत की जा रही है वहीं किसानों का यही कहना है कि देश में हरियाणा पंजाब के अलावा कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सबसे ज्यादा उगाया जाता है और अगर हरियाणा पंजाब समेत अन्य अन्न उगाने वाले क्षेत्रों ने अन्न उगाने से मुंह मोड़ लिया तो देश की स्थिति खराब हो जाएगी। किसानों ने यह भी कहा कि लोग 3 महीने से बॉर्डर पर तीन किसी कानून को रद्द करवाने के लिए रुके हुए हैं और इस दर्द को किसान कभी भूलेंगे नहीं.. वही बुजुर्ग किसान ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और कोई भी उनके परिवार में दुख व्यक्त करने तक नहीं पहुंचा है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static