परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों को लेकर लौट रही बस पलटी, कई यात्री हुए घायल (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 09:53 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले के महाराणा प्रताप चौक के पास आज सुबह पांच बजे प्राइवेट बस पलट गई। जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटे लगी है, जिनको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

PunjabKesari

दरअसल बता दें कि यह बस कल महिला कांस्टेबल की परीक्षा देने यमुनानगर गए परीक्षार्थियों को लेकर वापिस सिरसा लौट रही थी। उनका कहना है कि कुरुक्षेत्र के पास बस की लाइट बंद हो गई। ड्राइवर को कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इसकी वजह से यह हादसा हुआ है। लोगों का कहना था कि ड्राइवर ने नशा भी किया हुआ था। बस में 70 के करीब सवारियां बताई जा रही है। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का कहना है कि ये प्राइवेट बस पेपर दिलवाकर वापिस लौट रही थी। सिरसा पहुँचने पर यह हादसा हुआ है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static