हाउसिंग बोर्ड के CEO ने बचाई व्यक्ति की जान, बिना समय गंवाए एक मिनट पर दिया CPR

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 06:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर यशपाल गर्ग ने एक व्यक्ति की जान बचाकर उसे नया जीवन देने का काम किया है। गर्ग ने बेहोश होकर गिर पड़े एक व्यक्ति को करीब एक मिनट पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) दिया और उनकी जान बचा ली। व्यक्ति की हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

 

अचानक जमीन पर गिर गया था युवक

 

बताया जा रहा है कि सेक्टर 41-ए के रहने वाले जनक कुमार एक हियरिंग के सिलसिले में हाउसिंग बोर्ड दफ्तर में पहुंचे हुए थे। सेक्रेटरी के चैंबर में सुनवाई के दौरान जनक कुमार अचानक जमीन पर गिर गए। यह देखकर बिना समय गंवाए गर्ग ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) दिया। लगभग 1 मिनट तक सीपीआर देने के बाद जनक कुमार की तबीयत थोड़ी ठीक हुई और उन्हें पानी पिलाया गया।

 

ऑफिस की गाड़ी में पहुंचाया गया अस्पताल

 

इसके बाद जनक कुमार को तुरंत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की गाड़ी में बिठाकर सेक्टर 16 स्थित जीएमएसएच में ले जाया गया। समय रहते दिए गए सीपीआर की बदौलत जनक कुमार की जान बच गई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static