कमरे को बना दिया था शराब का ठेका, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 05:06 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : एक्साइज विभाग की अनुमति के बिना गांव अलियर में चलाए जा रहे शराब के ठेके को सीएम फ्लाइंग व एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। टीम ने यहां से भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। 

 

गुरुग्राम की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें।

https://www.facebook.com/GurugramKesari

 

एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार व सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव अलियर में अवैध रूप से शराब का ठेका एक कमरे में चलाया जा रहा है। इस सूचना पर दोनों की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को गांव अलियर में एक कंपनी के पास यह ठेका दिखाई दिया जिसकी मौके पर जांच की गई। ठेके पर सेल्समैन कन्नौज उत्तर प्रदेश निवासी शिवम से पूछताछ की गई जिसमें पता लगा कि इस शराब के ठेके के मालिक बांसकूसला निवासी कंवरपाल व वजीराबाद निवासी राजवीर हैं, जिन्होने ठेके का कोई लाइसेंस नहीं लिया है। इस पर एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने आईएमटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static