सोहना में सड़क किनारे मिला लापता ऑटो चालक का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:08 PM (IST)

सोहना(सतीश कुमार राघव): सोहना-पलवल सड़क मार्ग पर एक शव पड़ा मिला है। मामले की सूचना जैसे सोहना सिटी थाना पुलिस को मिली अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोहना नागरिक आस्पताल भिजवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शव लघुवास गांव में कुछ महिलाएं खेतों में चारा लेने गईं थी। इस दौरान महिलाओं ने देखा की लंबी घोसों के बीच चादर पड़ी हुई है। जब महिलाओं ने नजदीक जाकर देखा तो बैडशीट के अंदर एक युवक का शव  लिपटा हुआ था।

जिससे बदबू आ रही थी। जिसके बाद शव पड़े होने की सूचना स्थानीय निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सोहना नागरिक हसपताल के शव गृह में रखवा दिया, लेकिन कुछ समय बाद मृतक की शिनाख्त हो गई। मृतक की शिनाख्त फरीदाबाद के बड़खल सैनिक कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय आमिर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आमिर ऑटो चलाने का काम करता है और वह नशे का भी आदी है। मृतक 19 अगस्त को रोजाना की तरह सुबह करीब आठ बजे ऑटो लेकर घर से निकला था। सैनिक कॉलोनी से पाली तक ऑटो चलता था, लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। जब काफी तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो जानकारी पुलिस को दी गई। अब आमिर का शव बरामद हुआ है। वहीं आमिर का ऑटो भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। जो सड़क पर खड़ा मिला पाया गया है। 

मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे आमिर की हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है। हत्या के बाद हत्यारे ने शव को चादर में लपेट कर खेत में फेंक आया है। इस तरह की बातें बी लोगों द्वारा की जा रहीं है। हलांकि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static