घरौंडा में आंधी-तूफान का तांडव, तूड़ी में लगी आग ने बुजुर्ग महिला को जिंदा जलाया(Video)

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 10:46 AM (IST)

घरौंडा(विवेक राणा): जहां खंभे व हरे-भरे पेड़ भी आंधी की भेंट चढ़े, वहीं तूफान से लगी आग ने एक महिला की जिंदगी भी छीन ली। रविवार शाम घरौंडा में चली तेज आंधी तूफान के झोके ने एक बजुर्ग महिला को उसके अपनों से दूर कर दिया। 
PunjabKesari
घरौंडा के बरसत गांव में बने एक डेरे के पास ही खेतों में किसी ने आग लगाई हुई थी। हवा से खेतों में बने डेरे में पड़ी तुड़ी में आग लग गई। वहीं महिला ने आग देखकर पहले वहां बंधे पशुअों को खोला। जब आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तो महिला खुद को बचाने के लिए डेरे में बने कमरे में जा घुसी। बजुर्ग महिला को क्या मालूम था वहां पर उसे खतरा है। कमरे की छत गिरने और कमरे में आग लगने से महिला वहीं जिंदा जल गई और उसकी मौत हो गई। 
PunjabKesari
हैरानी की बात थी कि घटना शाम 6 बजे की थी अौर सूचना के बाद भी रात 11 बजे तक न फायर ब्रिगेड की गाड़ी, न एंबुलेंस अौर न ही पुलिस मौके पर पहुंची। यदि फायर ब्रिगेड अौर पुलिस समय पर वहां पहुंच जाते तो महिला की जान बच सकती थी। लेकिन 62 वर्षीय महिला सबकी लापरवाही अौर आंधी तूफान की भेट चढ़ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static