बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े किसान (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 09:33 AM (IST)

सिरसा(सतनाम सिह): खरीफ फसल के बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर पिछले 43 दिनों से लघु सचिवालय के बहार धरने पर बैठे किसान आज अपनी मांग को लेकर जिला के गांव रूपावास में जलघर की पानी की टंकी पर चढ़ गए है। किसानों का कहना है कि जब तक फसल कलेम की राशि उनके खातों में नहीं आ जाती वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि 170 करोड़ रुपए खरीफ की फसल का बीमा कलेम की राशि की मांग को लेकर 5 किसान पानी की टंकी पर बैठे है। किसान नेता विकल पचार ने कहा कि वे पिछले 43 दिनों से शांति पूर्ण धरने पर बैठे थे  लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद भी किसानों को खरीफ की फसल का बीमा कलेम की राशि नहीं मिली।  
PunjabKesari
वही तहसीलदार छेलू राम ने बताया कि किसानों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद वे धरना स्थल पर पहुंचे है। किसानो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static