घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 06:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली गुडग़ांव पुलिस के हर वक्त चौकस रहने का दावा उस वक्त फेल हो गया जब चार नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया। आरोपियों ने महिला से मारपीट की और उससे मोबाइल, नकदी व गहने लूटकर फरार हो गए। घटना सुशांत लोक फेज-3 एरिया में हुई। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सुशांत लोक फेज-3 निवासी रमा शर्मा ने बताया कि उनके घर पर रेनोवेशन का काम चल रहा है। मंगलवार दोपहर को वह घर पर थी कि पिछले दरवाजे से चार नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गए। इन्होंने घर के अंदर आते ही उनसे मारपीट शुरू कर दी और रुपयों की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जब उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उन्हें बांध दिया। इसके बाद उनकी सोने की चूडिय़ां, मोबाइल ले लिया। आरोपियों ने उनके पति को पहली मंजिल पर बंधक बनाए जाने की बात कही और अपने साथ वह पहली मंजिल पर उन्हें ले गए। इसके बाद यहां से भी उन्होंने नकदी व गहने लूट लिए। रमा शर्मा ने बताया कि आरोपी अभी घर को खंगालने के लिए उन्हें बाथरूम में बंद करने के लिए ले जा रहे थे। उन्हें बाथरूम में धक्का भी दे दिया, लेकिन अभी गेट बंद कर पाते कि किसी व्यक्ति के घर के अंदर आने की आहट हुई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नकाब बांधा हुआ था जिसके कारण महिला उन्हें पहचान नहीं पाई। आरोपियों की तलाश की जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static