इनैलो के आग्रह पर गडकरी ने किया ऐलान: अभय

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कृषि ट्रैक्टरों को ट्रांसपोर्ट सैक्टर में रखने बारे केंद्र सरकार के प्रस्ताव को रोकने का जो निर्णय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है उसका श्रेय इनैलो को है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार के अपने पहले के निर्णय पर रोक लगाने के बारे में भूमिका निभाना तो दूर उनके द्वारा वर्ष 2016 में लिए गए फैसले से तो राज्य के किसान तबाही की कगार पर खड़े हो गए थे।

 इनैलो नेता ने याद दिलाया कि उनके नेतृत्व में 6 दिसम्बर को इनैलो का एक प्रतिनिधिमंडल सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस सिलसिले में मिलने दिल्ली गया था। इनैलो की बात धैर्य से सुनने पर केंद्रीय मंत्री समझ गए थे कि उनके मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित परिवहन नियम में बदलाव का प्रभाव भारतीय किसानों पर पड़ेगा परंतु उस दिन समय के अभाव के कारण और समस्या की गंभीरता को समझते हुए और उस पर विस्तार से चर्चा करने के लिए उन्होंने नेता विपक्ष से कहा कि वह एक बार फिर 12 दिसम्बर को उनके और उनके अधिकारियों के साथ मुलाकात करें ताकि समस्या को समझा जा सके और किसान हित में उसका हल ढूंढा जा सके। इस अगली मुलाकात के बाद ही केंद्र द्वारा ट्रैक्टरों को ट्रांसपोर्ट सैक्टर में लाने के अपने प्रस्ताव पर रोक लगाई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static