शिविर में महिलाओं को किया जागरूक, छात्राओं ने की गांव की गलियों में सफाई

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 03:15 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):  KLP कॉलेज द्वारा गांव कालका में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने गांव में पहुंचकर गंदगी को साफ़ किया तथा ग्रामीणों को स्वछता का संदेश दिया। इस मौके पर शिविर की इंचार्च मंजू गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वछता अभियान चलाकर स्वछता का संदेश दिया जाएगा। साथ ही बैंक और आधार कार्ड सम्बन्धित जानकारियां भी महिलाओं को देकर उन्हें उनके प्रति जागरूक किया जाएगा। महिलाओं से जुड़ी बीमारियों से बचने की भी जानकारी उन्हें विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static