सरपंचों की काली होली मनवाना चाहती है सरकार, लाठी की भाषा उनके लिए पड़ेगी महंगी: दीपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 06:53 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार सरपंचों की काली होली मनाना चाहती है। सरकार को लाठी का भाषा महंगी पड़ेगी। सरकार की करतूतों का हरियाणा की जनता बदलाव कर इसका बदला लेगी। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सभी कांग्रेसी एकजुट होकर फील्ड में हैं। विपक्ष अपने स्वार्थ के लिए ऐसे भ्रामक प्रचार कर रही है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी के गांव छपार में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इससे पहले वे ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और शहीद प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र छपार व कृष्णा सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ देने का आह्वान करते हुए हर वर्ग को हाथ से हाथ जोड़ने का संकल्प दिलाया।
मीडिया से बात करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को जनता के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली सरकार बताया और कहा कि धर्म, जाति के नाम पर जनता को भड़काया जा रहा है। कर्मचारी से लेकर सरपंचों तक लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम को सरपंचों की मांगों को लेकर 9 मार्च की बजाए तुरंत प्रभाव से वार्ता के माध्यम से समाधान करना चाहिए। अगर सरपंचों को गांव के विकास करवाने के अधिकार नहीं देने थे तो छोटी सरकार के चुनाव क्यों करवाए। गठबंधन सरकार ने ई-टेंडरिंग सिस्टम शुरू कर सरपंचों के साथ नहीं बल्कि जनता के धोखा किया है। उन्होंने जी-20 की मेजबानी पर खुशी जताई और कहा कि 21वीं सदी के भारत बनाने में अहम योगदान होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने भावी सीएम के नारों पर सफाई देते हुए कहा कि वे सीएम की नहीं बल्कि प्रदेश में बदलाव की लड़ाई लड़ रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Ashadha मास के शुरू होते ही सो जाते हैं सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु! ना कराएं शादी जैसे शुभ कार्य

Recommended News

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर