बीजेपी पार्षद के भाई का हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:49 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में बीजेपी पार्षद के भाई का हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह शादी समारोह में 3 हवाई फायर करता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।   

बता दें कि वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। अब युवक खुद को फेमस करने के लिए वारयल किया है। जिसे लेकर ईएसआई सुभाष ने सेक्टर 13 और 17 थाने में शिकायत दी है। जिसमें बताया गया है कि वह दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया है। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ दीपू वार्ड नंबर दो के पार्षद के भाई के रूप में हुई है। साथ ही फायरिंग का वायरल वीडियो सचदेवा गार्डन का बताया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static