नीलम लाइओवर के नीचे लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जली

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:06 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े नीलम लाइओवर के नीचे भीषण आग लग गई है। इस आग में पुल कुछ गाडिय़ां जल गई हैं। जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद लाइओवर के पिलर्स को नुकसान पहुंचा है और वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इतना ही नहीं पुल के नीचे खड़ी कुछ गाडियों को भी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुएं के गुबार ही दिखाई दे रहे थे। खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार नीलम पुल के नीचे मारूति शोरूम के पास कारों में सीएनजी फिट करने वाले मैकेनिकों की दुकान है। बताया गया है कि सीएनजी फिट करने के दौरान ही अचानक कारों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई ओर वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान पहुंच गए। सतर्कता के तौर पर नीलम पुल की ओर जाने वाले रास्ते को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की यह घटना दोपहर बाद हुई है। फिलहाल तक इस मामले की जांच की जा रही है कि आग लगने के क्या कारण रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static