इनेलो ने घपलों को दबाया होता तो अध्यापक भर्ती मामले में सजा न भुगतनी पड़ती: बराला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 06:10 PM (IST)

 चंडीगढ़ (धरणी): बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी आला कमान का हरियाणा के मंत्री मंडल में फेरबदल का कोई मन नहीं है। बराला ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला जो हरियाणा सर्विस सेलेक्शन कमीशन के चैयरमैन व सदस्यों को भंग करने की मांग कर रहे हैं, वह यह बताएं कि उनके राज में जो घोटाले हुए क्या कभी किसी ने कोई जांच भी करवाई। इनेलो व कांग्रेस सरकारों को तो अपनी सरकारों में घपले कभी नजर ही नहीं आए थे। अगर इनेलों ने अपने कार्यकाल में घपलों को दबाया होता तो अध्यापक भत्र्ती मामले में सजा न भुगतनी पड़ती।

बराला ने कहा कि मनोहर सरकार ने हरियाणा सर्विस सलेक्शन कमीशन की शिकायत मिलने पर जांच करवाई,जिसमे मुकद्दमे दर्ज हुए व दोषी जेल की सलाखों के पीछें हैं। बराला ने कहा कि अर्थ हींन मुद्दों को आधार बना इनेलो 1 मई से जेल भरो आंदोलन की नोटंकी करने की बात कह रही है, इनकी विश्वशनियता जनता में खत्म हो चुकी है। अब तो देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कह दिया है कि पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक जाएगा तथा इसका उपयोग जन हित में होगा। इनेलो तो एस वाई एल की आड़ में अपनी खोई जमीन तलाश रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static