चोरी की घटना में पुलिस ने आरोपितों की फुटेज की जारी, 2 लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 11:58 AM (IST)

हांसी (संदीप) : हांसी में भगत सिंह रोड़ पर स्थित सिद्धीविनायक ग्राहक सेवा केंद्र से 10 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी की है। पुलिस द्वारा जारी की गई फुटेज के अनुसार इस घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया था और दोनों ने पूरी प्लानिंग के साथ केस से भरा बैग चोरी किया था। एक आरोपित ने अपने मुंह को चद्दर से ढक रखा है और दूसरे ने अपने मुंह को शाल से ढका हुआ है।
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपित ग्राहक सेवा केंद्र में कस्टमर बनकर आए थे। फिलहाल एसपी द्वारा शहर के व्यापारियों को आश्वासन दिया गया था कि बुधवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब इस घटना में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगना भी पुलिस के लिए एक राहत भरी बात है। गौरतलब है कि गुरुवार करीब आठ बजे भगत सिंह रोड पर स्थित सिद्धी विनायक ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात युवकों ने बड़े सही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिस समय करीब 10 लाख रुपये से भरा बैग आरोपित उठा ले गए थे उस समय दुकान मालिक को भी इस बात की भनक नहीं लगी थी।
दुकान मालिक सोनू ने भगत सिंह रोड पर सिद्धी विनायक ग्राहक सेवाकेंद्र बनाया हुआ है। गुरुवार को घर जाने से पहले सोनू और उसकी पत्नी दर्शाना दुकान को बंद कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैग को दुकान के बाहर रख दिया और अंदर जाकर दुकान की लाइट बंद करने लग गए। जब वे लाइटें बंद करके वापिस बाहर आए तो बैग वहां पर नहीं था। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और बीजेपी, जजपा पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों का एक दल हांसी की एसपी से मिला था। एसपी नितिका गहलोत ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि बुधवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)