बैंकों व एटीएम में सीसीटीवी व गार्ड तैनात करना अनिवार्य

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 09:55 AM (IST)

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है। अब उसने आदेश जारी कर सभी बैंकों एवं एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अनिवार्य रूप से वहां सुरक्षा गार्ड तैनात करने के आदेश दिए हैं।

जिले में चोरी, लूटपाट के अलावा एटीएम के आसपास साइबर क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी बैंकों व एटीएम मे ं हाई रेज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरा के साथ ही विभिन्न एंगल के माध्यम से ई सर्विलांस की सुविधा, हिडन कैमरा लगाने, ई अलार्म सिस्टम, क्विक रिस्पोंस टीम, ट्रेंड सिक्योरिटी गार्ड जो हथियार चलाने में दक्ष हो लगाने के आदेश जारी किए हैं।

हालांकि कुछ बैंक व एटीएम में सीसीटीवी व गार्ड हैं लेकिन वह खानापूर्ति करते ही नजर आते हैं। इसी के चलते अब जिलाधीश ने इन आदेशों की अनुपालना करने के सख्त आदेश जारी किए हैं। साथ ही कहा  कि यदि कोई इन आदेशों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static