साले ने अपने जीजा को ही बेच दी चोरी की चेन
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक व्यक्ति की लाखों रुपए की सोने की चेन चोरी कर एक चोर ने अपने ही जीजा को बेच दी। गुड़गांव पुलिस ने जब आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद करते हुए पूछताछ की तो उसने यह खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 5 जून को एक व्यक्ति ने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि पावर हाउस सोहना हाईवे के पास किसी व्यक्ति ने चुपके से उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए 11 अक्टूबर को इस चोरी में शामिल एक आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी असगरपुर, जिला नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। राहुल को 12 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया और एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी राहुल ने खुलासा किया कि उसने चोरी की हुई सोने की चेन अपने साले आरोपी गौरव से एक लाख रुपए में खरीदी थी। पुलिस टीम ने राहुल के कब्जे से चोरी हुई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। इस केस में अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।