विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुरालजनों पर लगाए मारपीट करने के आरोप

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 11:48 AM (IST)

कैथल : जिले में शहर की कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतका के भाई राजू राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिकअप गाड़ी चलाता है। उसकी बहन निर्मला की शादी साल 2005 में हुई थी। दो बेटियां हैं। भाई ने आरोप लगाया कि उसका पति व अन्य ससुराल वाले उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। 

राजू राम ने बताया कि दशहरे पर उसकी बहन मायके आई हुई थी। इसके बाद वह वापस ससुराल चली गई। फोन से उसकी सास शकुंतला ने बताया कि उसकी बहन के पेट में दर्द है। उसके बाद राजू राम ने दोबारा फोन पर संपर्क किया तो देवर ने बताया कि आपकी बहन की मौत हो चुकी है। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि पति, देवरानी और सास की मारपीट से तंग आकर उसकी बहन ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच शुरु की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static