गांव गवारका में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, घोड़ी की जलकर मौत, भैंस घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 11:13 AM (IST)

तावडू : जनपद नूंह के अंतर्गत तावडू उपमंडल के गांव गवारका में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई, इस आग में एक घोड़ी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक भैंस जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा बड़ी मात्रा में ईंधन जल गया।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग कर्मचारियों ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर भेजी गई। ग्वारका निवासी उन्नस नंबरदार व उनके परिवार के ईंधन में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में ही बंधे जानवर भी इसकी चपेट में आ गए। जिसमें एक घोड़ी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के दो फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static