शादी का झांसा देकर नाबालिग से गैंगरेप, फरीदाबाद से आई जीरो एफआईआर
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:44 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): नाबालिग को शादी का झांसा देकर चार युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम साल 2023 में दिया गया। पीड़िता ने जब आपबीती अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने फरीदाबाद के धौज में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। फरीदाबाद से सोहना सिटी थाने में पहुंची जीरो एफआईआर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से फरीदाबाद निवासी पीड़िता के पिता ने शिकायत में बताया कि चार युवकों ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर फंसाया। उसके बाद चारों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी अर्सलान ने उनकी नाबालिग बेटी को पहले अपने जाल में फंसाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।