बाइक पर जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, दो मासूम भी घायल

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 04:35 PM (IST)

मेवात(ऐके बघेल): बड़कली-पुन्हाना रोड पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। घटना गतदिवस शाम के समय घटित हुई, जब थनगांव की रहने वाली वरीसा (34) अपने तीन बच्चे मुर्शरफ (15), वकास (3), खुशनुमा (1) के साथ बाइक पर अपने मायके शाहचौखा गांव जा रही थी। बाइक वरीसा का बेटा मुर्शरफ चला रहा था। जब भूरियाकी गांव समीप पहुंचे तो बड़कली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। 
PunjabKesari,
जिसमें वरीसा सहित उसके तीन बच्चे मुर्शरफ, वकास, खुशनुमा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक हादसे को अंजाम देकर पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।
PunjabKesari
घायलों में वरीसा व उसके बड़े बेटे मुर्शरफ ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं तीन वर्षीय वकास को मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के लिए रेफर कर किया गया है। वहीं पुन्हाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static