सरसों की खेती की आड़ में उगाई जा रही थी अफीम, 472 पौधे जब्त, हिरासत में लिया किसान

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 09:48 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में अब नशे की तस्करी के साथ-साथ नशे की खेती भी होने लगी है। मामला जिले के गांव बीघड़ से सामने आया है। यहां एक किसान ने सरसों के खेत में अफीम की खेती की हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और खेत में दबिश दी। 


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद शहर के साथ लगते गांव बीघड़ के किसान रमेश ने अपने खेत में सरसों की फसल के बीच प्रतिबंधित अफीम की खेती की हुई थी। बताया जा रहा कि जब पुलिस ने खेत में सर्च किया तो वहां सरसों की फसल के बीच खसखस यानि अफीम के अनेक पौधे दिखाई दिए, जिन पर फूल और फल लगे हुए थे। इन पौधों की संख्या 472 थी, जिन्हें पुलिस ने काटकर अपनी कस्टडी में ले लिया और आरोपी को भी हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


हालांकि खसखस का प्रयोग खाद्य पदार्थों के अलावा दवा के तौर पर किया जाता है। मगर इस पौधे की जड़ से लेकर इसमें से निकलने वाले तरल का प्रयोग नशीले पदार्थ बनाने में होता है। इस पौधे पर लगे कच्चे फल से जो तरल निकलता है उससे अफीम बनती है। जड़, तना, पत्ते इन सब से डोडा चूरा पोस्त बनता है। वहीं फल पकने के बाद प्राप्त बीज से खसखस तैयार होती है, जो बाजार में काफी ऊंचे दामों पर मिलती है।



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static