सड़क हादसे में कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 12:13 PM (IST)

भूना (पवन) : जांडली कलां के नजदीक कार द्वारा टक्कर मारे जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जांडली कलां निवासी रामफल के तौर पर हुई है। जांडली कलां निवासी रामफल व उसका बेटा सुनील कुमार खजूरी रोड पर स्थित खेत में पानी लगाकर दूसरे खेत में भूना-फतेहाबाद सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आई एक कार ने रामफल को पिछे से टक्कर मारी।

सुनील कुमार ने राहगीरों की मदद से अपने पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने रामफल को मृत करार दिया। पुलिस ने मृतक के लड़के सुनील कुमार के बयान पर कार चालक संदीप निवासी काजलहेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुनील कुमार का आरोप है कि कार के चालक ने गफलत, लापरवाही व तेज गति से अपनी गाड़ी चलाकर उक्त दुर्घटना को अंजाम दिया है। उसके पिता की मृत्यु एक्सीडैंट मे लगी चोटों के कारण हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static