...तो क्या तांत्रिक ने चढ़ाई मासूम की बलि, थानों से मांगी गई नाबालिगों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के पास झाड़ियों से 19 नवंबर शाम मासूम का कटा हुआ सिर और बायां पैर मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मासूम की हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया के तहत बलि दिया जाना हो सकता है। मासूम के सिर से कुछ ही दूरी पर कटे हुए बाल मिले थे। यही नहीं मासूम के पैर की उंगलियों के नाखून पर नेल पॉलिश के निशान भी मिले हैं। पुलिस के जांच अधिकारी ने पोस्टमार्टम के बाद यह आशंका जताई है। गत सोमवार को मासूम के बरामद हुए बॉडी पार्ट्स का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें सामने आया कि हत्या की वारदात को अंजाम 16 या 17 नवंबर को किए जाने की आशंका है। साथ ही बच्ची की हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया किए जाने की संभावना व्यक्त की। वहीं अब पुलिस इस मामले में आसपास के तांत्रिकों का पता लगा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके से कटी हुई चोटी और बाल भी बरामद हुए हैं, जिससे शक और गहरा गया है। पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कटे हुए बाल और सिर से मिले बालों की स्थिति यह संकेत देती है कि मासूम की उम्र करीब 6 से 10 वर्ष के बीच होगी और संभवत: किसी काले जादू की रस्म के तहत बलि के रूप में मारा गया है।
अधिकारी के अनुसार, कटे हुए हिस्सों पर खून के धब्बे मिले हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि उनमें ऊपर से खून डाला गया था। इतना ही नहीं शरीर को बहुत धारदार हथियार से काटा गया है। इसके बाद आरोपी बॉडी पार्ट्स को एक्सप्रेसवे की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। ज्ञात हो कि इस बारे में 19 नवंबर की शाम एक किसान ने मासूम के कटे हुए अंग देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद ये अवशेष बरामद किए गए थे।
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि मासूम के सिर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था, लेकिन गले की हड्डियां गायब हैं और पुलिस को अभी तक धड़ भी नहीं मिला है। दोनों पैरों की उंगलियों में अभी भी नेल पॉलिश के हल्के निशान थे। नाखून पूरी तरह ठीक मिले थे। इसी से पुलिस को तंत्र-मंत्र में मर्डर का शक हुआ। पुलिस को लड़की का फ्रॉक घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है, उस पर कोई टैग नहीं था। फ्रॉक पर कढ़ाई थी और साइज भी 6 से 8 साल की बच्ची का है। पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के थानों से लापता बच्चों की डिटेल मांगी है। बॉडी पार्ट्स से डीएनए सैंपल भी लिया गया है। कोई परिजन सामने आता है तो डीएनए मैच करवाया जाएगा।