हरियाणा: स्कूली छात्रों को भी हुआ कोरोना, जांच कैंप में 11-12वीं के तीन छात्र मिले पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 05:57 PM (IST)

नरवाना (गुलशन): हरियाणा में बीते 2 नवंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं, जिसके बाद अब स्कूली बच्चों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जींद जिले के नरवाना में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को छात्रों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। वहीं संक्रमित छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला नरवाना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां लॉकडाउन खुलने के बाद 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए 2 नवंबर से स्कूल खोला गया था। वहीं बीते दिन शुक्रवार को स्कूल में कोरोना जांच कैम्प लगाया गया, जिसमें छात्रों की कोरोना जांच की गई। इस जांच में 11वीं व 12वीं के तीन छात्र कोरोना पॉजटिव मिल गए। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और स्कूल की छुट्टी कर दी गई।

गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल द्वारा राजकीय स्कूल में कोरोना कैम्प लगाया गया था, जिसके बाद तीन छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं टीचर व अन्य छात्रों को भी कोरोना का डर सताने लगा है। अभी नरवाना के एक ही स्कूल के कुछ छात्रों की जांच में यह हाल है। अगर निजी व राजकीय स्कूलों की जांच की जाए तो ये आंकड़ा बढ़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static