छात्र नेता रौनक खत्री से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, इस कुख्यात गैंग ने कहा- बहुत हुई नेतागिरी

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को वॉट्सएप पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती देने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी भरे संदेश कथित तौर पर विदेश स्थित नंबर से भेजे गए हैं, जिनमें गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम भी लिया गया है। रौनक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल किए गए और संदेशों में फिरौती न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

PunjabKesari

पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है। जांचकर्ता व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल्स का फोरेंसिक विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही विदेशी नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी वास्तव में गोदारा गैंग से जुड़ी है या किसी ने उसका नाम लेकर वसूली की कोशिश की है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की पहचान और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static