हाईवे पर चल रही स्विफ्ट डिजायर बनी आग का गोला, कार सवार लोगों ने बाहर कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 08:13 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के यमुनानगर में हाईवे पर चलती हुई स्विफ्ट डिजायर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह कार आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि समय रहते स्विफ्ट डिजायर में सवार तीनों लोग कार से बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
शार्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग
जानकारी के अनुसार जगाधरी से सहारनपुर की तरफ जा रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी गोलनपुर हाईवे के पास अचानक आग की चपेट में आ गई। कार सवार तीनों लोगों ने किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार सवार दामला के रहने वाले हैं और रात को कार में पेटोल भरवाने के बाद जगाधरी से घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तो वहीं लोगों की भीड़ जुट गई। दमकल की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)